अब बारात ले जाइए ट्रेन से, आसानी से बुक कीजिये और खर्च भी बजट के अंदर, जानिए प्रक्रिया
नई दिल्ली
शादी-विवाह जैसा कार्यक्रम किसी के भी जिंदगी के लिए काफी बड़ा आयोजन होता है. लोग तरह-तरह की तैयारियां करते हैं. पूरे धूम-धाम से बारात निकाली जाती है।
ऐसे में कभी-कभार शादी दूसरे शहर में भी जाकर करनी पड़ती है. इसके लिए लोग कार-बस आदि वाहन बुक करते हैं. ऐसे में आपको बता दें, कि अब आप अपनी बारात ट्रेन से भी आराम से बुक करके ले जा सकते हैं. बता दें, भारतीय रेलवे आपको स्पेशल ट्रेन के कोच को बुक करने की सुविधा देता है
बात शादी की हो, या फिर तीर्थ यात्रा, ऑफिस टूर की या फिर स्कूल कॉलेज पिकनिक की आपको अब एक शहर से दूसरे शहर जानें के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. रेलवे की ओर से ग्रुप टिकट बुकिंग से जुड़ी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए पूरी ट्रेन बुक करना बहुत आसान हो गया है. यह बुकिंग यात्री अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से ही बुक कर सकते हैं. बता दें, ऐसा हो जानें से काफी लोग यात्रा में आसानी हो जाएगी.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, शादी के अवसर पर ट्रेन बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें, आपको हर टिकट पर 30 फीसदी अधिक भुगतान करना होगा. इसके अलावा रेलवे को एक मुश्त निर्धारित पैसे जमा करनी होगी, जो आपके यात्रा पूरे होने पर वापस मिल जाएगी. इस रकम में सर्विस टैक्स, जीएसटी और अन्य टैक्स शामिल नहीं होंगे. टैक्स के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. इस स्पेशल ट्रेन में आप जिस तरह के कोच की डिमांड करनें आपके उसी के अनुसार ही चार्जेस भी देनें होंगे।
खर्च
1. एक कोच के लिए आपको 50 हजार रुपए देने होंगे
2. 18 डिब्बों की ट्रेन के लिए आपको 1 लाख रुपेय देने होंगे
3. इसके अलावा कई टैक्स भी लगेंगे
जरूरी दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. पैन नंबर
3. मोबाइल नंबर
4. फोटो
Post a Comment