बडोला हुंडई को मिली आबू रोड की डीलरशिप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बडोला हुंडई को मिली आबू रोड की डीलरशिप



रिपोर्ट रणजीत जीनगर
उदयपुर:- बडोला हुंडई ग्रुप को राजसमंद-उदयपुर के बाद अब आबूरोड में भी विशाल शोरूम खोलने पर कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रसन्नता जाहिर की है। जैसा कि सर्वविदित है, बडोला हुंडई ने अल्प समय में ही रिकॉर्ड बिक्री एवं बेहतर सर्विस देकर ग्राहक संतुष्टि में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है ! इसी को देखते हुए हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने ग्राहकों के लिए यह विशेष तोहफा पेश किया है। बड़ोला तालेसरा ग्रुप के बढ़ते कदमों में संभाग के सभी कार क्रेताओ  का धन्यवाद अदा किया तथा भविष्य में उच्चतम स्तर की सेवाओं का भरोसा दिलाया।

हुंडई कंपनी द्वारा आबूरोड डीलरशिप से आबू सिरोही तथा पिंडवाड़ा क्षेत्र के ग्राहकों को विशेष सहूलियत मिल जाएगी ।
कंपनी निदेशक मंडल ने ग्राहकों एवं शुभचिंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में द्विगुणित सेवाओं का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.