सावित्रीबाई फुले की जयंती पर शिक्षकों का सम्मान
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
जोधपुर:-आज भारत के प्रथम अध्यापिका आदरणीय सावित्रीबाई फुले की 125 वी पुण्यतिथि पर वैदिक कन्या पाठशाला समिति बागर चौक के प्रांगण में स्थित प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति के अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने बताया कि आज श्री केसरिया संस्थान व लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति के संयुक्त तत्वाधान में वैदिक कन्या पाठशाला समिति के उन शिक्षकों का सम्मान किया जो कोरोना काल में अपने उत्कृष्ट सेवाएं दी रक्तदान शिविर टीकाकरण शिविर में अपना अमूल्य योगदान दिया ऐसे शिक्षकों का सम्मान किया गया अंत में श्री केसरिया संस्थान अध्यक्ष माया गहलोत सब का आभार व्यक्त किया।
"जिनका का सम्मान हुआ" व्यवस्थापक माधो सिंह जी सांखला, कोषाध्यक्ष प्रमोद जी कछवाहा, रिटायर्ड प्रिंसिपल तारा कछवाहा, प्रिंसिपल मधुबाला गौड, मीनाक्षी सोनी, प्रीति मेहरा, अलका शर्मा संतोष चौधरी, नीतू त्रिवेदी ऐश्वर्या त्रिवेदी इत्यादि।
Post a Comment