शिविर में स्काउट गाइड को प्राथमिक सहायता और गांठो का प्रशिक्षण दिया गया
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
जालोर- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर के द्वारा आयोजित 5 दिवसीय जिला स्तरीय अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को स्काउट गाइड को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया।
सी.ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा ने बताया कि शिविर में प्रातः 9 बजे कानाराम माली
ग्राम विकास अधिकारी सियाणा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर माली ने कहा की अब
स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के शिविर आयोजित किये
जाते है जिससे जिले के स्काउट गाइड को इस गतिविधि का लाभ मिल रहा है। इस
प्रशिक्षण शिविर में 70 स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। गुरुवार को ध्वज शिष्टाचार,
प्राथमिक सहायता, पायनियरिंग, अनुमान लगाना, और विभिन्न गांठो का प्रशिक्षण मेन्दू हुसैन,
कानाराम भारद्वाज, छोटूसिंह, गजाराम द्वारा दिया गया।
वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय से स्वच्छता एवं जल संरक्षण जन जागरुकता रैली निकाली जायेगी। जिसमें स्काउट गाइड रोवर रेजर एवं स्काउटर गाइडर सम्मिलित होगें।
Post a Comment