जीवनोपयोगी स्काउट गाइड शिविर सम्पन्न
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही -राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में निपुण रोवर , रैंजर ,कब , स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । शिविर मे जिले के स्कूली विद्यार्थी , महाविद्यालय विद्यार्थी , सेवारत सरकारी शिक्षक व छात्राध्यापको ने सात दिवसीय प्रशिक्षण लिया ।डाइट आबूपर्वत , तेजेन्द्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र ,राजकीय महाविद्यालय शिवगंज , स्कूली विद्यार्थी रोवर , रैंजर , सेवारत राजकीय शिक्षक सहित 180 प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण लिया ।समापन समारोह से पूर्व प्रथम सत्र में राज्य स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक रतीराम प्रजापत ने भारतीय चुनाव कार्य , मतदान , मतदाता , मतदाता पहचान पत्र आदि पर वार्ता दी ।सीओ खोरवाल ने संभागियों को कब , बुलबुल , स्काउट , गाइड , रोवर , रैंजर के निपुण , बेसिक प्रशिक्षुओं को इस सेवा के प्रकल्प व उपयोगिता पर विस्तार से मार्गदर्शन किया ।साधारण इंसान व वर्दी धारी में बहुत अन्तर आ जाता है ।वर्दी धारक से समाज की अपेक्षाएँ बहुत बढ जाती है ।हम समाज , राष्ट्र की सेवाओं के लिये अपना जीवन समर्पित करने के संकल्प के साथ स्काउट से जुडते है ।हमारा ध्येय है सदैव सेवा हेतु तैयार रहना है ।हम समाज की उम्मीदों पर खरे उतरते हेतु संकल्पित है ।समापन समारोह में लीडर ट्रेनर कमल किशोर पुरोहित , शिविर संचालक एएलटी कब बाबूलाल कालिया, योगाचार्य रमेश कुमार बामणिया, हिमालय रोडवेज स्काउटर भंवर सिंह दहिया ,बाबूलाल सैनी, गाइडर इंदिरा खत्री ,खुशबू राजपुरोहित , गोपाल सिंह राव , सुजीत कुमार झा , रिजवाना बानो, लक्ष्मण कीर, जितेन्द्र परिहार , अशोक कुमार , सुरेश प्रजापत सहित प्रशिक्षू उपस्थित रहे ।
Post a Comment