कोजरा गांव में श्रमिक कार्ड बनाने के केम्प का उद्घाटन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोजरा गांव में श्रमिक कार्ड बनाने के केम्प का उद्घाटन



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर

सिरोही - भारतीय मजदूर संघ द्वारा 18 गावों में 1300 श्रमिकों  निशुल्क पंजीयन किया गया ।असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीकरण हेतु भारतीय मजदूर संघ के द्वारा विगत 2 माह से 18 गांव में केंपो का आयोजन किया है । जिसमें विभिन्न तरह की मजदूरी करने वाले 1300 श्रमिको का पंजीकरण करने के साथ श्रमिक नेताओं ने क्षेत्र में व्याप्त श्रमिकों की समस्याओं को भी सुना गया। भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रवक्ता गोपाल सिंह राव के अनुसार अभियान के अंतर्गत भारतीय मजदूर संघ प्रत्येक गांव में अपने कैंप लगाकर के श्रमिकों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने एवं उनके पंजीयन के कार्य को कर रहा है।कोजरा गांव में उद्घाटन के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश औद्योगिक सर्वेक्षक रेवा शंकर रावल,जिला संघठन मंत्री प्रभुराम मीणा, सरपंच श्रीमती वरजू देवी,कर्मचारी नेता गोपालसिंह राव , समाजसेवी मगन भाई माली, रामाराम माली, नरेन्द्र सिंह जी विहिप , सुंदरकांड सेवा समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभुराम मीणा ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए ई श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है, पंजीकरण के डाटा एवं श्रमिकों की आवश्यकता के अनुसार ही केंद्र सरकार अपनी भावी योजनाओं को मूर्त रूप देगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.