होली व शब-ए-रात पर्व पर सामाजिक समरसता का दिया संदेश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

होली व शब-ए-रात पर्व पर सामाजिक समरसता का दिया संदेश



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर

सिरोही - वरिष्ठ व युवा नागरिक विकास समिति सिरोही ने गांधी पार्क सिरोही में होली , धूलंडी व शब-ए-रात का पर्व मनाया ।समिति के अध्यक्ष भीखसिंह भाटी के अनुसार कार्यक्रम के शुरुआत में प्राध्यापक अनीता चव्हाण , प्राध्यापक इंदिरा खत्री ,स्नेहलता चारण,पायल प्रजापत ने भगवान श्री कृष्ण व राधा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण , दीप प्रज्वलन कर पुजन किया ।कार्यक्रम संचालक धीरेन्द्रसिंह सिन्दल ने होली , धुलंडी , शब-ए-रात , फाल्गुन मास , फागोत्सव पर विस्तार से प्रकाश डाला ।विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपालसिंह राव ने अपने उद्बोधन में पंच तत्वों से निर्मित शरीर को पंच तत्वों पर जीवन भर निर्भर रहकर मृत्यु के बाद पंच तत्वों में मिलने की बात बताई ।मनुष्य ने अपने स्वार्थ हेतु पंच तत्वों को जहरीला बना दिया है ।हमने पंच तत्वों को जहरीला बनाया अब हम जहर खाने को मजबूर है ।हम सब जाने अनजाने जल , हवा , मिट्टी , धरती और आकाश सबको प्रदूषित करके जीवों के नाश का कार्य कर रहे है । तहसीलदार पंडित  प्रदीप दवे ने आई टी सेल द्वारा सामाजिक जहर फैलाने वालों से सावधान रहने की बात बताई ।सोशल मिडिया के माध्यम से जाति , धर्म , समुदाय , सम्प्रदायों में जहर घोलने के संदेशों की पूरजोर निंदा की । सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवडा ने सामाजिक समरसता  , सतार मोहम्मद गुजराती ने आपसी प्रेम तथा भाई सारे की भावना , इन्द्रा खत्री ने सेव शोइल , अनिता चव्हाण ने संस्कृति बचाने पर विचार व्यक्त किये ।प्राकृतिक रंगों से होली खेलकर , मुंह मिठा करवाया गया।


कार्यक्रम में नारायण लाल माली, चंपत कुमार ,वरिष्ठ अध्यापक राजेश पुरोहित , मोहनलाल, शैतान सिंह गोहिल, राजीव चौरसिया, चंपालाल खत्री, रामचंद्र ,भारतीय जीवन बीमा के विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा ,प्रताप सिंह ,कमला कुमारी, सरस्वती प्रजापत, राधा प्रजापत, कृष्णा प्रजापत ,शैतान सिंह गोयल, दिलीप कुमार सहित अनेक गणमान्य युवा व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.