आईपा का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन संम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आईपा का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन संम्पन्न



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर


सिरोही:- ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवार्ड एसोसिएशन के तत्वाधान में द्वितीय वार्षिक राज्य एवं जिला समन्वयक बैठक का आयोजन ऑन लाईन गूगल मीट एप पर  किया गया। 

आइपा के राष्ट्रीय समन्वयक श्री राशिद जुनैद के नेतृत्व में किया गया। बैठक का संचालन करते हुए विभिन्न राज्यो से बैठक में उपस्थित जिला समन्वयो एवं राज्य समन्वयको का परिचय अन्य सदस्यों से करवाया गया। इसके बाद विगत दिवस देश की भारत रत्न प्राप्त स्वर कोकिला आदरणीय स्वर्गीय लता मंगेशकर के स्वर्गवास होने पर उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि अर्पित की गईं।

तदुपरांत बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए राज्य एवं जिला वार सभी स्तर के समन्वयको के द्वारा विगत वर्षों में अपने एरिया में आइपा के द्वारा किये गए कार्यो के बारे में विस्तार से सभी को अवगत कराया। जिनमे प्रमुख रूप से बिहार में राष्ट्रपति अवार्डी के हित मे एजुकेशन के फील्ड में राष्ट्रपति अवार्ड पर प्राप्त होने वाले बोनस अंको को सभी विश्विद्यालय एव स्नातक कालेजो में लागू करवाने का कार्य एव राजस्थान में सभी राजकीय नौकरियों में राष्ट्रपति अवार्डी के लिए कोटा निर्धारित कराने का कार्य किया गया।  बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जिले एव राज्य समन्वयक प्रति दिन कम से कम पांच राष्ट्रपति अवार्डी से व्यकितत्व रूप से संर्पक कर उनको आइपा के उद्देश्य नीति एव नियम से अवगत कराकर उनको संगठन में शामिल किया जायेगा।

जिला समन्वयक महेन्द्रसिंह ने बताया कि बैठक में राजस्थान एव छत्तीसगढ़ से प्रतिभाग कर रहे सदस्यो ने मांग रखी कि राष्ट्रपति अवार्डी को रेलवे में यात्रा करने के लिए अन्य राष्ट्पति अवार्डी की भांति छूट मिलनी चाहिए। इस पर चर्चा कर रणनीतिक बनाई गई कि सभी सदस्य, पदाधिकारी सबसे पहले अपने सगठन को सदस्य संख्या बढ़ाकर मजबूती प्रदान करे उसके बाद सरकार के सामने अपनी मांग रखे। 

राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक पांडेय ने उपस्थित सभी सदस्यों को आइपा के गठन के उद्देश्य से सब को अवगत कराते हुए कहा कि आइपा का गठन 2008 में राष्ट्रपति अवार्डी के हितों के संरक्षण के लिए किया गया है।


वर्तमान में आइपा का संगठन उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली,पंजाब,हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, चैन्नई, बिहार, आसाम,हिमाचल प्रदेश, में अपनी पकड़ मजबूत कर चुका है। बैठक में दिल्ली से अम्बिका बहल, छत्तीसगढ़ से नेहा राजपूत, पंजाब से मनप्रीत कौर, उत्तरप्रदेश से रुख़सार बानो, मध्यप्रदेश से गोलू शर्मा, महाराष्ट्र से विशाल ईश्वरकर, राजस्थान से विकास गुर्जर, महेन्द्रसिंह गुड़ा नारकान सहित अन्य जिला समन्वयक इंद्रा मीणा, अंकित कुमार शर्मा, हैप्पी कुमार सिंह, अविनाश कुमार, करमाराम आदि सदस्यो ने भाग लिया।


बैठक के अंत मे आइपा के संस्थापक विपिन सोलंकी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए अपील किया कि हम सभी आने वाले एक साल के अंदर आइपा की सदस्य संख्या बढ़ाकर दो गुनी करने का कार्य तन मन धन से करेंगे और राष्ट्रपति अवार्डी के हितों के संरक्षण के लिए आह्वान करने पर अपनी एकजुटता का परिचय देगे इसके साथ उन सभी नए जिला समन्वयको का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने विगत एक सप्ताह में अपने पद की गरिमा को कायम रखते हुए प्रतिदिन आइपा की सदस्यता बढ़ाने का प्रशंशनीय कार्य किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.