नौतनवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार बने मुन्ना सिंह , समर्थको ने मिठाई बांट की खुशी जाहिर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार बने मुन्ना सिंह , समर्थको ने मिठाई बांट की खुशी जाहिर



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

नौतनवा-महराजगंज।


विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सबसे चर्चित विधानसभा नौतनवा 316 से जैसे ही समाजवादी पार्टी ने मुन्ना सिंह उर्फ कुँवर कौशल सिंह को उम्मीदवार बनाया तो समर्थकों ने मिठाई बांटना शुरू कर दिया।


पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले पूर्व विधायक मुन्ना सिंह पर एक बार फिर साइकिल को चलाने की जिम्मेदारी नौतनवा विधानसभा में मौका मिला है।


वही जैसे ही यह खबर आम हुई तो समर्थको ने लोगो को मिठाई खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया। वही सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव व नौतनवा विधानसभा चुनाव प्रभारी संजय कन्नौजिया ने कहा कि, बाइस में बाइसिकिल चलेगी नौतनवा में।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.