पशु विज्ञान केन्द्र सिरोही की तरफ से लगाया गया जागरूकता शिविर
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही - राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के द्वारा संचालित पशु विज्ञान केेंद्र, सिरोही द्वारा आज दिनांक 08 फरवरी, 2022 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में जागरुकता शिविर का आयोजन किया। जागरूकता शिविर कार्यक्रम का केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ सुदीप सोलंकी के निर्देशन में केन्द्र के टीचिंग एसोसिएट डॉ नरसी राम गुर्जर द्वारा बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी करवाई गई।
इस शिविर में डॉ नरसी राम गुर्जर ने छात्राओं को विभिन्न बीमारियों जैसे कोरोना, डेंगू, मलेरिया,स्क्रब टाइपस, रैबीज, चेचक, आदि के साथ साथ बैक्ट्रिया जनित, विषाणु जनित, प्रोटोजोआ जनित बीमारियों के कारण, उपचार एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया। डां. गुर्जर ने कोविड19 के टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया। विज्ञान विषय में केरियर संभावनाओं के जैसे मेडिकल, पशु चिकित्सा आयुर्वेद पैरामेडिकल, नर्सिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया।
इसमे 40 छात्राओं ने भाग लिया। बालिकाओं को केरियर निर्माण हेतु भंवरसिंह राठौड़ व गोपाल सिंह राव ने प्रेरित किया। समारोह में प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने रोजगारोन्मुखी शिक्षा को जीवनोपयोगी बताया।
कार्यक्रम में राजेन्द्र कोठारी, प्रमिला पोरवाल, हवासिंह, अनिल कलावंत, पुखराज शवंचा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन की पालना की गई, मंच संचालन गोपालसिंह राव ने किया ।
Post a Comment