एडीजी जोन नामांकन स्थल का किया निरीक्षण, एसपी सिटी व सीओ कैंट भी रहे मौजूद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एडीजी जोन नामांकन स्थल का किया निरीक्षण, एसपी सिटी व सीओ कैंट भी रहे मौजूद



प्रथम मीडिया नेटवर्क।

गोरखपुर उत्तर प्रदेश।


सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा नामांकन के छठवे  चरण की प्रक्रिया 4 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित  नामांकन  स्थलों का  निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया एडीजी जोन ने अपने मातहतों को निर्देशित किया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ वन प्लस 2 लोग हि नामांकन के दौरान जा सकते हैं इसके अलावा कोई भी प्रत्याशी के साथ नामांकन स्थल तक नहीं जा सकता है।कानून सबके लिए एक बराबर है।



निर्वाचन आयोग के आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन पर कलेक्ट्रेट परिसर सहित नामांकन  स्थल के सभी कक्ष को सीसी कैमरे  से लैस किया गया है सभी प्रक्रिया सीसी कैमरे की निगरानी में रिकॉर्ड होती रहेंगी जिससे बाद में किसी पार्टी द्वारा किसी के ऊपर आरोप प्रत्यारोप ना लगाया जा सके।



नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा पुख्ता इंतजाम किया गया है, पीएसी पुलिस व रिटर्निंग अफसर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी करेंगे जिससे नामांकन प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराकर मतदान व मतगणना सकुशल संपन्न कराया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.