अभिषेक द्विवेदी के चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन
गरीबों, असहायों व लाचारों में वितरित किया गया कंबल व फल
महराजगंज।
स्व0अभिषेक द्विवेदी पुत्र प्रमोद कुमार द्विवेदी एडवोकेट के चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन,
मिली जानकारी के अनुसार श्रृद्धांजलि समारोह का आयोजन उनके निवास स्थान मुहल्ला राजीवनगर, नगरपालिका महराजगंज में संपन्न हुआ। इस पुण्यतिथि के अवसर पर सैकड़ों गरीबों, असहाय, लाचार व मजबूर लोगों में कंबल व फल वितरित किया गया। श्रृद्धांजलि समारोह में कृष्ण गोपाल जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष महराजगंज ने दिवंगत स्व0अभिषेक द्विवेदी के चित्र पर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की।
उक्त समारोह में विजय जायसवाल समाजसेवी, सैफुददुजा, आशुतोष द्विवेदी, राजू, अमित, राहुल, सुभ्रांशु, साहिल, सुहेल, नसीम, रोहित,अंगद, चौटाला,अजय, अर्पित, सूर्य प्रताप, पवन मिश्रा, शिवम् चतुर्वेदी, हामिद सहित बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने स्व0 अभिषेक द्विवेदी के जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डाला और श्रृद्धा सुमन अर्पित की।
Post a Comment