आंगनवाडी कार्यकर्ता , सहायिकाओं की बैठक सम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आंगनवाडी कार्यकर्ता , सहायिकाओं की बैठक सम्पन्न

_समस्याओं का संकलन कर समाधान हेतु संघर्ष की योजना बनाई_ 



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
 सिरोही - भारतीय मजदूर संघ तथा भारतीय आंगनवाडी कर्मचारी संघ ( भामसं ) ने पिण्डवाडा क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की बैठक संगठन कार्यालय पर लेकर समस्याओं का संकलन किया ।भामसं के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की समस्याओं का संकलन किया गया ।जिसमें  एनजीओ के साथ कार्य करने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को मजबूर किया जाना प्रमुख समस्या बताई ।जबकि एनजीओ के साथ कार्य करने हेतु  कोई राजकीय आदेश जारी नहीं होते हैं ।आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने उसका विरोध जताया । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का समय पर मानदेय भुगतान नहीं होता है । मानदेय भुगतान हेतु उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की रचना बनाई गई ।पिंडवाड़ा तहसील में जनवरी 2022 का मानदेय बकाया चल रहा है ।राव ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया जून 2021 से लंबित है ।  कई कार्यकर्ता अपने मानदेय में से किराए का भुगतान मकान मालिकों को करके केंद्र चलाने को मजबूर है ।लम्बित मांगों मे सहायता समूह का भुगतान 2019 से लंबित है उसे शीघ्र जमा कराने की तथा 4 वर्ष से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका व अन्य के ड्रेस के पैसे बकाया है उसे देने की मांग प्रमुख रही । कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष गणेश सिंह गुर्जर ,जिला उपाध्यक्ष आशा देवड़ा ,कर्मचारी महासंघ महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सविता कुमारी गर्ग ,आंगनवाड़ी संघ की हेतल सेन , भारतीय आंगनवाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष इंदु बाला चौहान ने सभी समस्याओं को सुनकर संकलित किया ।आंगनवाडी संघ की प्रदेश अध्यक्ष इन्दुबाला चौहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संगठित होने का आव्हान किया ।भामसं जिला अध्यक्ष गुर्जर ने संगठन शक्ति की महत्ता बताकर लडाई लडने के सुखद परिणामों को समझाया ।जिला उपाध्यक्ष भामसं आशा देवडा ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।कार्यक्रम में  पिंडवाड़ा शहर से सबीना बानो ,नीलम , प्रवीण ,नेहा गुर्जर, कमला कुमारी, प्रभादेवी, चंद्रकला ,ममता, लीलावती ,आशा कुंवर, सुनीता देवी, संगीता देवी, विभा देवी, सुशीला कुमारी, पवन, लता, शर्मिला देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे ।राव ने कार्यकर्ता , सहयोगिन , आशा , साथिन सबको आश्वस्त किया कि भारतीय मजदूर संघ तथा भारतीय आंगनवाड़ी संघ के पदाधिकारियों ने समस्याओं को संकलित किया है ।संकलित समस्याओं से संबंधित अधिकारियों से शीघ्र संपर्क कर निस्तारण का पुरा प्रयास किया जाएगा  ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.