पांच दिवसीय द्वितीय व तृतीय सोपान शिविर शुरू - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पांच दिवसीय द्वितीय व तृतीय सोपान शिविर शुरू



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
रानीवाड़ा :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट  गाइड स्थानीय संघ मालवाड़ा के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आखराड़ में आयोजित पांच दिवसीय द्वितीय व तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित
  सचिव श्री हजारीमल माली ने बताया कि स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, प्राथमिक सहायता, विविध गांठो, खोज के चिन्हों प्रशिक्षण दिया जाएगा वही शिविरार्थियों द्वारा प्रतिदिन टोलीवार टेन्ट की सफाई, सजावट, लेआउट व गैजेट निर्माण का कार्य किया जाता है।
 शिविर के प्रथम दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए पीईईओ आखराड़ कुणाल विश्नोई ने कहा कि अनुशासन साहस व सेवा स्काउट के मूल आधार है। जिसकी वर्तमान समय में महती आवश्कता है। ऐसे शिविरों के माध्यम से विद्यार्थियों में कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करने की योग्यता विकसित होती है । 

शिविर में राउमावि सिलासन, दहीपुर, वणधर, कागमाला, सेवाड़ा, बड़गांव, चाटवाड़ा, दांतवाड़ा, जाखड़ी, आखराड़, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डोडवाडिया, रा.मा.वि बिलड़, बामनवाड़ा के स्काउटस व महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम विद्यालय मालवाड़ा तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जालेरा कगा के गाइडस


को प्रशिक्षक चौथाराम सोलंकी, उदमसिंह चाहर, सोमाराम विश्नोई, हंसराज मीणा, मानाराम चौधरी, मथुराराम गोयल, उर्मिला सेपट द्वारा विविध स्काउट दक्षताओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं। दूसरा दिन एसएमसी अध्यक्ष मसरूराम देवासी ने टेण्टों में जाकर उनकी गतिविधियों को नजदीकी से देखकर प्रसन्नता व्यक्त की । शिविर के अंतिम दिन सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.