पल्स पोलियो की जागरुकता रैली निकाली - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पल्स पोलियो की जागरुकता रैली निकाली



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही ने पल्स पोलियो अभियान के निमित्त जागरूकता व जन जागृति रैली निकाली । संस्था प्रधान श्रीमती हीरा खत्री ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।रैली प्रभारी रमेश कुमार मेघवाल के अनुसार बालिकाओं को पल्स पोलियो , कोविड , चेचक , तपेदिक , मौसमी बीमारियों व बचाव के उपाय की जानकारी शिक्षक गोपालसिंह राव ने दी ।राव ने टीकाकरण , दवाई पिलाने के लाभाकारी परिणामों को बताया ।सरकार के हर चिकित्सा व्यवस्था कार्य में सकारात्मक सहयोग की अपील की ।रैली वेदनाथ कोलोनी , माली समाज धर्मशाला रोड ,बस स्टैंड , जेल रोड पर निकालकर पल्स पोलियो की दवा पिलाने का संदेश दिया ।बालिकाओं ने पल्स पोलियो की दवा पिलाने के नारे लगाये ।कार्यक्रम में प्रथम सहायक राजेन्द्र कोठारी , विजय लक्ष्मी धाबाई , भारती सुथार , गणपतराज खत्री , शैफालीसिंह गेहलोत , पुखराज शवंचा , कीर्ति कुमार सोलंकी , कामिनी रावल ,अनिल कलावंत , शकुन्तला देवी ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.