स्काउटस गाइडस हर परिस्थिति में सेवा हेतु तत्पर अग्रवाल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्काउटस गाइडस हर परिस्थिति में सेवा हेतु तत्पर अग्रवाल



न्यूज रणजीत जीनगर
जालौर:- स्काउट गाइड साहसी, प्रकृति प्रेमी व सृजनशील होते है जो सेवा के लिए हरसमय तत्पर रहते हैं। इस गतिविधि के माध्यम से बालक के सर्वांगीण विकास संभव है अतः हर विद्यालय में संचालित की जानी चाहिए। उक्त विचार रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने रा०उ०मा०वि० आखराड़ में आयोजित पांच दिवसीय द्वितीय व तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के विशाल शिविर ज्वाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए प्रस्तुत किये।

सर्वप्रथम चारों दिशाओं से आये स्काउट दूतों द्वारा लाई गई मशालों से उपखण्ड अधिकारी, सीबीईओ रानीवाड़ा गजेन्द्र देवासी व रानीवाड़ा उप प्रधान महादेवाराम देवासी द्वारा शिविर अग्नि प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात केजीबीवी जालेरा कल्ला की गाइडस द्वारा स्वागत गीत पीली लुगडी व चटक मटक नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सिलासन के स्काउटस द्वारा डुगडुगियों नृत्य, आखराड द्वारा कंजूस मित्र लघु नाटिका व सेवाड़ा के स्काउंट की विचित्र वेशभूषा ने सभी का मनोरंजन किया। महात्मा गांधी विद्यालय मालवाडा के आकर्षक नृत्य लाल लुगडी, दईपुर, बड़गांव व कागमाला के स्काउटस की प्रस्तुतियों ने देर रात तक दर्शको को देर रात तक बांधे रखा। इस अवसर पर पीईईओ मनोहरलाल विश्नोई, नारायणलाल जीनगर, आईदानाराम देवासी, चेतन कुमार विश्नोई व शिविर में सहयोगी भामाशाह किरण कुमार माली, कृष्ण कुमार बग, चेलाराम बग, प्रतापाराम सुथार, कृष्ण कुमार सुधार, पूनमाराम बग, भूराराम प्रजापत उपस्थित थे।
इससे पूर्व दिन में स्काउटस द्वारा बेहोश व्यक्ति को रस्सी के सहारे छत से उतारने घायल मरीजों को विभिन्न स्ट्रेचरों द्वारा ले जाने का प्रशिक्षण प्रदान कर प्रदर्शन किया गया। सीबीईईओ गजेन्द्र देवासी ने शिविर का अवलोकन कर स्काउटस द्वारा निर्मित झूले व विभिन्न गैजेटस की भूरि भूरि प्रशंसा की व शिविरार्थियों के अनुभव सुने कार्यक्रम के प्रारम्भ में शिविर संचालक हंजारी मल माली द्वारा शाब्दिक स्वागत व अंत में प्रधानाचार्य कुणाल बिश्नोई द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.