बालिकाओं ने औद्योगिक भ्रमण कर ज्ञानार्जन किया
न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही -राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत ट्रेड आई.टी और ब्यूटी एण्ड वैलनेस की बालिकाओं को औद्योगिक भ्रमण करवाया गया । विद्यार्थियों को ट्रेड से संबंधित धरातल पर वास्तविक ज्ञान दिया गया ।विद्यालय के व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने बताया कि आई.टी. ट्रेड में व्यावसायिक प्रशिक्षक कीर्ति सोलंकी ,प्रधानाचार्य हीरा खत्री , अनिता चव्हाण , गोपालसिंह राव द्वारा सिरोही जिले के मार्गदर्शन में सबसे पुराने बेवटेक कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट सिरोही का भ्रमण कराया गया ।कम्प्यूटर सेन्टर के निदेशक प्रकाश प्रजापति द्वारा व्यावसायिक शिक्षा से जुडे विद्यार्थियों हेतु अलग-अलग कम्प्यूटर कोर्स की आई.टी. के क्षेत्र में जानकारी देकर कोर्सों की उपयोगिता बताई । बालिकाओं को आई.टी.क्षेत्र की विभिन्न छात्रोपयोगी उपयोगिता बताकर को जागरूक किया गया । पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यावहारिक व्यावसायिक ज्ञान जीवनोपयोगी है यह औद्योगिक भ्रमण से अनुभव किया ।ब्यूटी एण्ड वैलनेस ट्रेड के व्यावसायिक प्रशिक्षक कामिनी रावल, प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ,प्रभारी अनिता चव्हाण द्वारा मीना ब्यूटी पार्लर सिरोही का भी भ्रमण किया। प्रशिक्षक ने बालिकाओं को प्रायोगिक कार्य करके बताये ।करके सीखने से ज्ञान स्थाई होता है यह प्रायोगिक कार्य कर अनुभव किया । ब्यूटी ट्रेड की छात्राओं को ट्रेड से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान भी दिया गया ।बालिकाओं ने शारीरिक सज्जा , केश सज्जा , फेशियल , मसाज आदि ब्यूटी पार्लर की गतिविधियों को सीखा ।
Post a Comment