जल जागरण कार्यशाला आयोजित
न्यूज रणजीत जीनगर
लालसोट:- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दौसा द्वारा ब्लॉक लालसोट द्वारा आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत जल जागरण कार्यक्रम राजकीय कन्या महाविद्यालय लालसोट में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया एवं श्यामपुरा कला उपसरपंच रामकेश माली रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह परमार ने की।
विशिष्ट अतिथि एनएसओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा एवं मोटिवेशनल स्पीकर एंव लाइफ कंसलटेंट अशोक कुवाल रहे।
मुख्य अतिथियों द्वारा जल जागरण हेतु युवाओं को जल के महत्व बताएँ एंव कहा कि युवाओं को भारत सरकार के एेसे कार्यक्रमों में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए व लोगों को जल संरक्षण हेतु जागरूक करना चाहिए |
इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिनेश योगी, कृष्ण गोपाल शर्मा, हीरालाल महावर, पुर्व एनवाईवी राहुल कुमार शर्मा, एनएसएस प्रभारी हरिसिंह मीणा, रामखिलाड़ी मीणा, एनएसओ ब्लॉक अध्यक्ष मनीष कुमार महावर, बलराम मीणा, विजेन्द्र मेहरा, मुजायद खांन, प्रवीण महावर, कल्पना चावला महिला मंडल मंडावरी अध्यक्ष कामना शर्मा, सचिव
प्रियांशी मीणा, वंशिका शर्मा, पलक राणा, दिव्या वर्मा, अंजली शर्मा, मोनिका मीणा आदि युवा मंडल साथी व महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहे |
Post a Comment