सिरोही में विश्व आद्र भूमि दिवस मनाया, जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही - जिला पर्यावरण समिति एवं वन विभाग सिरोही द्वारा राजकीय विशिष्ट माध्यमिक विद्यालय सिरोही में 2 फरवरी के अवसर पर विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया गया।
रेंजर चुन्नीलाल पुरोहित के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर भंवरलाल, अध्यक्ष डीएफओ शुभम जैन तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती कमला सिंह प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन सिरोही, सीओ स्काउट नरेंद्र कुमार खोरवा, आयुक्त नगर परिषद महेंद्र चौधरी, विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह राव का आथित्य रहा। अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। रेंजर पिंडवाड़ा लक्ष्मण राम सुरेशा ने स्वागत भाषण दिया।
जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने जल व पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम मैं जागरूकता लाते हुए इसे स्वयं से शुरुआत करने के लिए कहा की दिवस बनाने के बाद इस विश्व आद्रता दिवस के पीछे के उद्देश्य को जीवन में उतार कर उसके लिए सही दिशा में कार्य करना चाहिए।
डीएफओ शुभम जैन आर्द्र भूमि के संरक्षण संवर्धन पर मार्गदर्शन किया। समारोह को गाइडर इंदिरा खत्री, विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह राव ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में निबंध चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रोवर रेंजर व एनएसएस की बालिकाओं ने भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में लक्षिता राव ने अव्वल स्थान प्राप्त किया, ऋषिका माली द्वितीय तथा कुसुम कुंवर व धानवी खत्री तृतीय स्थान पर रही।
भाषण प्रतियोगिता में अशोक कुमार प्रथम, करीना कुमारी द्वितीय, निहारिक तृतीय स्थान पर रही।
निबंध प्रतियोगिता में तुषार रावल प्रथम असमा बानो द्वितीय तथा रूपी देवासी तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को स्मृति चिन्ह तथा जिला कलेक्टर अध्यक्ष जिला पर्यावरण समिति सिरोही अध्यक्ष एवं डीएफओ सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति सिरोही के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी गोपालसिंह राव, गाइडर इन्द्रा खत्री, एन.एस.एस प्रभारी वर्षा त्रिवेदी का बहुमान किया। समारोह में एनएसएस प्रभारी वर्षा द्विवेदी, पीएपी सचिव अमित सिंह देओल, वनपाल गजेंद्र सिंह, सहायक वनपाल प्रमिला प्रजापत, मीना विश्नोई तथा मोनिका माली, मंसाराम सहित अनेक वनपाल वनरक्षक, गाइड, रोवर, रैंजर एन.एस.एस व बाल मंदिर की बालिकाएं, उपस्थित रही, वही मंच संचालन गोपालसिंह राव ने किया।
Post a Comment