गौ माता के लिए 2100 किलो गाजर व हरी सब्जियां
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
जोधपुर: गौ सेवार्थ परिवार की तरफ से शंकर मठ गौ शाला में जीव रक्षा के उद्देश्य से 2100 किलो गाजर, हरी सब्जियां खिलाई संगठन के अध्यक्ष भवदीप शर्मा, धर्मेंद्र सांखला ने बताया की इस गौ सेवार्थ आयोजन को सफल बनाने में महेश मुथा, गिरधारी गुर्जर, हेमंत माकड़, सुनील कच्छवाह, मोहित पारीक, सुनील गुर्जर, भागीरथ गुर्जर, रमेश, मुकेश गुर्जर, सरला देवी, सुनीता जोशी, किशोर, योगेश जांगिड़, हेमसा, मनोज सोनी, लक्ष्य पंवार, राहुल जांगिड़, श्याम गौड़, प्रकाश बेनीवाल, विशाल, राहुल शर्मा,पूर्व पार्षद जनक सोनी, प्रवीन, मोहित गौड़, मनसा, अक्षय पंवार, आदु, गोविंद पारीक, महेश सोलंकी ,विजय शर्मा फौजी भाई, सन्तोष चौधरी, जितेन्द्र गहलोत ने सहयोग दिया।
संगठन के आयोजक भवदीप शर्मा ने बताया कि गौ माता पृथ्वी का पोषण करती हैं। गौ माता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं।
Post a Comment