मालप ग्राम पंचायत के श्रमिकों के ई- श्रम कार्ड बनाएं
न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - भारतीय मजदूर संघ ने ग्राम पंचायत मालप के श्रमिकों के ई- श्रम कार्ड कैम्प आयोजित कर बनवाये । भामसं के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि बीएमएस से संबद्ध संगठन श्रमिकों के ई कार्ड बनाकर मदद का कार्य कर रहे है । पिंडवाड़ा तहसील के अनेक गांवों में यह कार्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रगति पर है।
आज मालप ग्राम पंचायत में श्रमिकों के ई कार्ड बनाए गए ।इसमें रविंद्र पारीक जनरल मैनेजर अल्ट्राट्रेक एचआर ,हिम्मत सिंह चौहान मैनेजर एचआर,फाल्गुनी पटेल सीएचआर ,रेवा शंकर रावल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय मजदूर संघ ,मालप सरपंच करण कुमार , भामसं के जिला संगठन मंत्री प्रभु राम राजपुरा ,अल्ट्राटेक इकाई भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष रेशमा राम ,उपाध्यक्ष मांगू सिंह मनराराम ,शैतान सिंह , प्रेमाराम सहित कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
Post a Comment