मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
 सिरोही:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया ।संस्था प्रधान श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव  के अनुसार बालिकाओं ने विद्यालय के समस्त  गुरुजनों , उपस्थित अभिभावकों का पूजन किया ।कार्यक्रम में बालिकाओं ने गुरुजनों व अभिभावकों के तिलक लगाकर , मोली बांधकर , आरती उतारी ।गुरुजनों व अभिभावकों ने बालिकाओं को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की ।कार्यक्रम में राजेन्द्र कोठारी ,महेन्द्र कुमार प्रजापत ,दिनेश सुथार, भगवतसिंह देवडा ,भंवरलाल सुथार, वर्षा त्रिवेदी,अनिता चव्हाण, लता किरण बंसल ,हेमलता रावल,गोपालसिंह राव,कल्पना चौहान ,शर्मिला डाबी ,सुमन कुमारी,विजय लक्ष्मी धाबाई, भारती सुथार , कुसुम परमार , शंकरसिंह राठौड़,इन्द्रा खत्री सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।कार्यक्रम  आशाराम बापू सेवा समिति के सेवादारों ने आयोजित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.