हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम सम्पन्न, शहरी विद्यालयों में लौटी रौनक
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान भारत के तहत साप्ताहिक हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विद्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान राजेन्द्र कोठारी के अनुसार समारोह को प्रवृत्ति प्रभारी गाइडर इन्द्रा खत्री ने सम्बोधित करते हुये विद्यार्थियों को अच्छी आदतों की जानकारी दी।
सहायक प्रभारी गोपालसिंह राव ने पौष्टिक भोजन , स्वच्छता , सफाई , सुस्वास्थ्य व कल्याण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला ।वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेमलता रावल के मार्गदर्शन में सुर्य नमस्कार , योग , व्यायाम व आत्म रक्षा का अभ्यास करवाया।
कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन की पुरी पालना की। प्रातः विद्यालय आगमन पर बालिकाओं को सेनेटाइज करने के बाद प्रवेश दिया। बालिकाओं के तापमान को भी नापा गया। विद्यालय में बालिकाओं के आगमन से रौनक लौटने लगी।
Post a Comment