भामसं ने बनवाये सादलवा , मुरी सिवेरा में श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही:- भारतीय मजदूर संघ जिला सिरोही ने पिंडवाड़ा तहसील की गांव मुरी में श्रमिकों के श्रम कार्ड बनवाएं । भामसं के प्रवक्ता गोपाल सिंह राव ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ ने निशुल्क ई - श्रम कार्ड बनवाने के लिये कैम्पों का आयोजन जिले भर में किया है।
जिस के निमित्त आज प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रेवा शंकर रावल के मार्गदर्शन में मुरी सिवेरा में कैम्प का आयोजन किया । जिला संगठन मंत्री प्रभु राम एवं कंप्यूटर ऑपरेटर बंसी लाल गुर्जर एवं नेनाराम ने श्रमिकों की श्रम कार्ड बनवाएं।
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी ,जिला अध्यक्ष गणेश सिंह गुर्जर एवं जिला मंत्री सुरेश कुमार प्रजापत ने सभी श्रमिकों को निशुल्क कैंप में आकर ई- श्रम कार्ड बनाने का लाभ लेने की अपील की ।केन्द्रीय व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ ई- श्रम कार्ड धारकों को ही मिलेगा । सभी श्रमिकों से कार्ड बनाने की अपील की।
Post a Comment