सिद्धार्थनगर: कपिलवस्तु 303 विधानसभा से साइकिल छोड़ अब हाथी पर सवार हुवे कन्हैया प्रसाद कन्नौजिया
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
लखनऊ/सिद्धार्थनगर।
पूर्वांचल में सबसे ज्यादा तीसरे स्थान पर राजनीतिक गलियारे में चर्चित सिद्धार्थ नगर जिले के विधानसभा कपिलवस्तु है, यहां पर राजनीतिक उठापटक के बीच जैसे ही समाजवादी पार्टी ने कपिलवस्तु विधानसभा से उम्मीदवार की घोषणा की तो दूसरे दावेदार के लोग कटने लगे।
मजे की बात तो यह है कि, कपिलवस्तु विधानसभा में कन्हैया प्रसाद कन्नौजिया का जनाधार देख कर बसपा ने तत्काल लपक लिया, और कपिलवस्तु विधानसभा से उम्मीदवार बनाते हुवे सदस्यता भी दिलाई।
बहुजन समाज पार्टी से कन्हैया प्रसाद कन्नौजिया अब सपा उम्मीदवार के सामने कमर कस कर तैयार हो गए है, वही कपिलवस्तु विधानसभा के चहेते रहे व दुःख सुख के साथी भी बने हुवे है कन्हैया प्रसाद कन्नौजिया।
कन्हैया प्रसाद कन्नौजिया बिना किसी पद पर रहते हुवे भी कपिलवस्तु विधानसभा में सबसे ज्यादा चर्चित लोगो मे से एक है। जिनका जनाधार सबसे अधिक है, कपिलवस्तु विधानसभा में चर्चा का बाजार गर्म है।
Post a Comment