आइपा एसोसिएशन का लीगल एडवाइजरी कमेटी का गठन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आइपा एसोसिएशन का लीगल एडवाइजरी कमेटी का गठन

_महेन्द्रसिंह गुड़ा नारकान लीगल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य मनोनीत_ 






रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही :-ऑल इण्डिया प्रेसिडेंट अवॉर्ड  एसोसिएशन (आइपा) में संगठन का विस्तार करते हुए आइपा के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक पांडेय ने संगठन के सफल संचालन के लिए आइपा में पंजीकृत सदस्यो में से ही एक लीगल एडवाइजरी कमेटी बनाई गई जिसमे  एडवोकेट विक्रम कुमार शिवम बरैली  को चैयरमैन, एडवोकेट शानवी मिश्रा इलाहाबाद को वाइस चेयरमैन, एडवोकेट गोलू शर्मा को सचिव,  एडवोकेट महेंद्र सिंह पाली एवं एडवोकेट संजय कुमार को सदस्य मनोनीत किया है। इनके मनोयन पर आइपा के संस्थापक विपिन सोलंकी,  राष्ट्रीय समन्वयक राशिद जुनैद , राज्य समन्वयक विकास गुर्जर , विष्णु शर्मा  सहित समस्त आइपा पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं दी।

राज्य सचिव विष्णु शर्मा जयपुर ने बताया कि महेन्द्रसिंह पहले से जिला समन्वयक पद है और उनको साथ ही एक नई जिम्मेदारी दी गई है । साथ ही बताया कि महेन्द्र सिंह 08 दिसंबर 2015 को तत्कालीन राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति अवार्ड पुरस्कार से नवाजा गया है । और यह एसोसिएशन उन्ही के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया है जो समय समय पे राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त सदस्यों के लिए एक आवाज बन के खड़े है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.