Mehandipur Balaji: The door of Balaji temple will open for devotees from morning Balaji Mandir Trust "मेहंदीपुर बालाजी: बालाजी मंदिर का श्रद्धालुओं के लिए सुबह से खुलेगा पट...बालाजी मंदिर ट्रस्ट
▶️सुबह से बालाजी को भक्त लगा सकेंगे भोग
▶️मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट और व्यापारियों की सहमति से लिया गया निर्णय
▶️कोविड 19 के चलते करीब 2 वर्ष से मन्दिर में भोग और प्रसाद चढ़ाना प्रतिबंधित था
प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम
बालाजी मेहंदीपुर राजस्थान।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते करीब 2 वर्ष से बालाजी दरबार में भोग और प्रसाद चढ़ाना प्रतिबंधित था, जिस आज मंदिर ट्रस्ट और मेहंदीपुर के व्यापारियों के साथ बैठक किया गया जिसमें कल सुबह 7 बजे से मन्दिर को आम लोगो के लिए खोलने व महाप्रसाद चढ़ाने के लिए, अर्जी लगाने के लिए औसत समय के लिए खोल दिए जाने पर निर्णय लिया गया।
ज्ञात हो पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु मेहंदीपुर बालाजी के मंदिर में प्रसाद व अन्य सामग्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, वायरस के प्रभाव कम होने के बाद आज मन्दिर ट्रस्ट और व्यापारियों के संयुक्त बैठक में मानकों के साथ जुच छूट दी गई।
जाने क्या है आज से छूट:-,
लड्डू, दाल, चावल की जगह चढ़ावे में सिर्फ सवा किलो बेसन के लड्डू के भोग लगेगा
सुबह 7 से 12 बजे तक लगेगा अर्जी, चोला में चमेली तेल, सिंदूर, सेंट, कपूर, लंगोट, जनेऊ और नारियल शामिल,
Post a Comment