निपूण रोवर स्काउट प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

निपूण रोवर स्काउट प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
जालोर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर के द्वारा आयोजित 5 दिवसीय निपूण रोवर स्काउट प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर के रोवर लीडर सुरेश कुमार मीणा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रोवर लीडर मीणा ने कहा की अब कॉलेज में रोवर स्काउट व रेजर गाइड समय समय पर स्काउट मुख्यालय द्वारा आयोजित शिविरों में सम्मिलित होते रहेगें।

सी.ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा ने रोवर रेंजर से सम्बंधित आयोजित होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया और कहा की राज्य स्तरीय सहायसिक शिविर व माउण्ट आबू में एडवेंचर केम्प में भी रोवर स्काउट को भिजवाया जायेगा। इस शिविर में 13 रोवर स्काउट ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें माधेसिह, बादरमल, मुकेश कुमार, जसवंत सागर, जोराराम, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, जोगाराम, मदनसिंह, नीरज कुमार, मनोहर कुमार भावाराम, लच्छाराम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और सोहनलाल टेलर, कपिल मुदगल, छगनलाल खटीक, गजाराम स्काउटर ने प्रशिक्षण दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.