एसटीएफ यूनिट वाराणसी की बड़ी कामयाबी, पढ़े क्या है पूरा मामला... - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एसटीएफ यूनिट वाराणसी की बड़ी कामयाबी, पढ़े क्या है पूरा मामला...

 


वाराणसी रिपोर्ट: अश्विनी कुमार गुप्ता

बुधवार को नकली कोविशील्ड एवं zycov d वैक्सीन एवं नकली कोविड टेस्टिंग किट वृहद पैमाने पर बनाए जाने के इनपुट के आधार पर एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी द्वारा रोहित नगर थाना लंका जनपद वाराणसी से अभियुक्त 1.राकेश थवानी पुत्र स्व हरी किशन निवासी फ्लैट न 31 धनश्री कॉम्प्लेक्स सिद्दीगिरी बाग वाराणसी 2. संदीप शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी सीके 1/13 पठानी टोला चौक वाराणसी 3. लक्ष्य जावा पुत्र रमेश कुमार जावा निवासी ई 7/4 3फ्लोर मालवीय नगर नई दिल्ली 4. शमशेर पुत्र गोपाल निवासी नागपुर रसड़ा बलिया 5. अरुणेश विश्वकर्मा पुत्र मदन विश्वकर्मा निवासी डी 65/338 बौलिया लहरातरा वाराणसी को गिरफ्तार कर नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक बरामद किया गया।


पूछताछ पर राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा , अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था व लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था जो अपने नेटवर्क के द्वारा अलग अलग राज्यों में सप्लाई करता था। अभियुक्तगण से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, बरामद दवाओं की बाजार मूल्य के अनुसार अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.