पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर गृह मंत्रालय ने मांगा जवाब, बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप-जोखिम में डाली गई पीएम की जान
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
नई दिल्ली।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है। गृह मंत्रालय ने इसे लेकर पंजाब सरकार से जवाब मांगा है।
गृह मंत्रालय ने बताया है कि पंजाब के फ़िरोज़पुर में सुरक्षा चूक के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली में नहीं जा सके. भारतीय जनता पार्टी ने भी इसे लेकर सवाल उठाए हैं और कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री 'सबके हैं और उनकी सुरक्षा अहम है.' उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम था. चन्नी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने की वजह से प्रधानमंत्री के स्वागत में नहीं जा सके.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मामले में कई सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है, 'प्रधानमंत्री की जान को जोखिम में डाला गया और पंजाब पुलिस मूकदर्शक बनी रही.'
स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया, " कांग्रेस के ख़ूनी इरादे नाकाम रहे. हमने कई बार कहा है कि कांग्रेस को नफ़रत मोदी से है हिसाब हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से न कीजिए. कांग्रेस को आज जवाब देना होगा."
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा, " क्या जानबूझकर पीएम के सुरक्षा दस्ते को झूठ बोला गया? पीएम के पूरे काफिले को रोकने का प्रयास हुआ 20 मिनट तक पीएम की सुरक्षा भंग की गई, उन लोगों को वहां तक किसने पहुंचाया. कांग्रेस ने जोश और उत्सव का इज़हार, किस बात का उत्सव है कि क्या इस बात का कि वो प्रधानमंत्री को मौत की कग़ार पर ले गए?"
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, "मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि प्रधानमंत्री ने चन्नी जी को संदेश दिया है कि ज़िंदा लौट रहा हूं।
गृह मंत्रालय ने क्या कहा
इसके पहले गृह मंत्रालय ने कहा, ''हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से क़रीब 30 किलोमीटर दूर जब प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक फ्लाइओवर पर पहुँचा तो पता चला कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी है। प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फँसे रहे. यह पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस बड़ी सुरक्षा चूक के कारण पीएम मोदी के काफिला ने बठिंडा एयपोर्ट वापस जाने का फ़ैसला किया। गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिए गया है और पंजाब की सरकार से रिपोर्ट मांगी गई है।
पीआईबी ने पूरे मामले पर गृह मंत्रालय का बयान जारी किया है. पीआईबी के बयान में लिखा गया है, ''आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी बठिंडा लैंड किए और यहां से वो हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने वाले थे। बारिश और कम दृश्यता के कारण प्रधानमंत्री ने 20 मिनट तक मौसम साफ़ होने का इंतज़ार किया। जब मौसम साफ़ नहीं हुआ तो फ़ैसला किया गया कि वो सड़क मार्ग से ही शहीद स्मारक पहुँचेंगे। डीजीपी पंजाब पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रबंध की पुष्टि होने पर पीएम मोदी का काफ़िला रवाना हुआ।
''हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर पहले पीएम का काफ़िला एक फ़्लाईओवर पर पहुँचा तो पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी है। प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फँसे रहे. यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक थी।
नड्डा का दावा
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि वह चुनाव में हार के डर से पीएम मोदी के कार्यक्रमों में रोड़ा डालने की हर कोशिश कर रही है।
नड्डा ने कहा कि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने एसपीजी को आश्वस्त किया था कि प्रधानमंत्री के काफिले के रास्ते में कोई दिक्क़त नहीं होगी। लेकिन प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के काफिले के रास्ते में आने दिया गया और यह बड़ी सुरक्षा चूक है।
जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले को लेकर फ़ोन पर बात तक नहीं की। नड्डा ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस को निर्देश था कि वह लोगों को पीएम मोदी की रैली में जाने से रोके।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''पीएम मोदी का काफ़िला रोकने की घटना सुरक्षा में हुई गंभीर चूक है। प्रधानमंत्री को फ़िरोज़पुर रैली में शामिल होने से किसानों द्वारा रोके जाने की घटना पर केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी के कई नेताओं ने कड़ी आलोचना की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, ''यह शर्म की बात है कि पंजाब की बेहतरी के लिए कई विकास योजनाओं को लॉन्च करने के लिए जा रहे पीएम मोदी के काफ़िले को प्रदर्शनकारियों ने रास्ते में रोक दिया। यह उनकी सुरक्षा में हुई गंभीर चूक है. यह तथ्य है कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को और भी ख़राब बना दिया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की करोड़ों जनता और भगवान को धन्यवाद कि पीएम मोदी का जीवन सुरक्षित है वरना कांग्रेस और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
Post a Comment