विधानसभा पनियरा को तहसील बनाने की मांग जोरों पर, भूख हड़ताल पर बैठे डॉ अवधेश सिंह सैंथवार
महराजगंज ब्यूरो
श्याम चौहान की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के विधानसभा पनियरा को आम आदमी पार्टी के प्रभारी /प्रत्याशी डॉ अवधेश बनारसी सिंह सैंथवार के तमाम कार्यकर्ताओं एवं जन समर्थन के साथ पनियरा विधानसभा को तहसील बनाने की मांग को लेकर ब्लाक परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
उन्होंने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है। हमने जिलाअधिकारी, राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हुई और ना ही कोई जवाब आया। अब हमारा यह भूख हड़ताल तब तक चलेगा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती। पिछले कई वर्षों से हमारा विधान सभा पनियरा उपेक्षित महसूस कर रहा है यहां का विकास रुक गया है।
जिला अध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्ता का कहना है कि अगर महराजगंज को जिला बनाने के लिए सभी विधानसभा में 4 विधानसभा तहसील बनाया गया जिसमें दो नए तहसील बनाए गए तो फिर पनियरा विधानसभा में तहसील क्यों नहीं बनाया गया ।
यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अकाश जयसवाल ने कहा कि पिछले सभी सरकारों ने तहसील बनाने की जुमला देकर यहां की जनता को सिर्फ मूर्ख बनाने का काम किया है।
विधानसभा महासचिव संतोष सिंह ने कहा कि हमारे पनियरा से मुजुरी, सतगुरु भौंराबारी , पट्टे चौराहा दिलबहार चौराहा, रजौड़ा, , हरपुर , जखीरा चौराहा, उस्का,लक्ष्मीपुर , देउरवा, बिशनपुर, खुटहा आदि जगहों में जन जागरण अभियान चलाया गया ।
शासन के हर दरवाजे पर तहसील बनाने के लिए गुहार लगाया गया। लेकिन निराशा ही हाथ लगी अब हमारे पास भूख हड़ताल के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है।
एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रकाश राव ने कहा कि हमारे दलित गरीब समाज का विकास तभी संभव है जब पनियारा विधानसभा में तहसील बनेगा, उद्योग लगेगा तभी विकास होगा। पनियरा विधानसभा में गरीब मजदूर लोगों की संख्या अधिक है एक प्रमाण पत्र बनवाने में इनको बहुत दूरी के कारण तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है काफी धन भी खर्च करना पड़ता है।
विधानसभा सचिव राम अचल सिंह ने कहा हमने सरकारे बदलती देखी हैं पनियरा की जनता ने विधायक, सांसद , व मुख्यमंत्री तक दिया ।लेकिन बाहरी होने के नाते यह लोग सिर्फ पनियरा की जनता को धोखा देने का काम किया है अब पनियरा की जनता जाग चुकी है आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में तहसील के आंदोलनकारी समर्थन दे रहे हैं।
आर्थिक सहयोग भी दे रहे हैं जिसमें विजय प्रताप सिंह, गौतम, सुरेंद्र सिंह, अमरिंदर सिंह, योगेंद्र सिंह, अमजद अंसारी, होसिल प्रसाद, राजेश वर्मा, विभूति प्रसाद, इंद्रजीत प्रसाद, राधे प्रसाद,कमरूज्जमा खान, श्याम सुंदर सिंह, मिथिलेश सिंह ,राम अवतार यादव, गोरख यादव ,अमरनाथ यादव, मनीष ,संतोष आदि जनता जनार्दन से अपनी सहमति जताई है।
Post a Comment