शैक्षिक संगोष्ठी व स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न, समाज में शिक्षा के लिए जन जागरण सकारात्मक पहल...हम्मीर सिंह पोसालिया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शैक्षिक संगोष्ठी व स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न, समाज में शिक्षा के लिए जन जागरण सकारात्मक पहल...हम्मीर सिंह पोसालिया



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही - राजस्थान

सिरोही तहसील के समीपवर्ती गांव पोसालिया में अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना के तहत पंजीकृत नवोदय के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुते शैक्षिक संगोष्ठी तथा स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न हुआ ।वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक हम्मीर सिंह पोसालिया ने बताया कि राव समाज में शिक्षा के लिए जन जागरण की अति आवश्यकता है।

 जिसके लिए अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना द्वारा किया गया प्रयास वास्तव में सराहनीय है। आपने इस योजना के संयोजक, मार्गदर्शन कमेटी सदस्यों एवं गांव गांव ,ढाणी ढाणी स्तर पर राव दर्पण द्वारा किये गये जन जागरण के लिए आपने सभी का साधुवाद ज्ञापित किया‌। पंजीयन संयोजक  प्रेम सिंह भोजाणी ने बताया कि हमें शिक्षा के लिए समाज में जन जागरण करना होगा तभी समाज में जनजागृति पैदा होगी।

शिक्षक गोपाल सिंह पोसालिया ने ग्रामवासियों को अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना के बारे में जानकारी अवगत कराएं। हम्मीरसिंह  ऐवडी ने सभी विद्यार्थियों को मुंह मीठा करवाया व तिलक लगाकर अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि मान सिंह , वरिष्ठ अध्यापक बाबू सिंह, ईश्वर सिंह पी, मंगल सिंह एल, अध्यापक छतर सिंह , जितेंद्र सिंह डी, भानुप्रताप सिंह , कीर्तनपाल सिंह, महिपाल सिंह कोरटा आदि समाज बंधु उपस्थित रहे। पोसालिया गांव में नवोदय पंजीयन कार्य में शिक्षक  गोपाल सिंह, पंचायत सहायक छतर सिंह, श्रवण सिंह द्वारा विशेष सहयोग करने पर राव राजपूत वेलफेयर ग्रुप एवं राव दर्पण पत्रिका जयपुर की ओर से हार्दिक आभार जताया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.