ई- श्रम कार्ड बनाने का कार्य जोरों पर
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही - राजस्थान
भारतीय मजदूर संघ के द्वारा असंगठित क्षेत्र में केंद्र सरकार सरकार की महत्वपूर्ण योजना ई श्रम कार्ड के द्वारा मजदूरों के पंजीयन का कार्य निशुल्क रूप से किया जा रहा है। प्रवक्ता गोपालसिंह रावा के अनुसार तीन दिवसीय नांदिया में कैंप के दौरान एक सौ चालीस से ज्यादा श्रमिको का पंजीयन किया गया।
समापन के पश्चात आगामी चरण में राजपुरा (सिवेरा) में निशुल्क ई श्रम कार्ड के पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया गया है । भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री प्रभु राम मीणा के अनुसार केंद्र सरकार की श्रमिकों हेतु बनाई जाने वाली योजना में इस डाटा का उपयोग किया जाएगा । वर्तमान में क्षेत्र से सर्वाधिक श्रमिक कृषि, निर्माण एवं पत्थर घढ़ाई के कार्य से जुड़े हुए हैं इसके साथ घरेलू नौकरी का कार्य करने वाले सभी लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
Post a Comment