सूर्यनमस्कार व योगाभ्यास कर नियमित करने का संकल्प लिया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सूर्यनमस्कार व योगाभ्यास कर नियमित करने का संकल्प लिया



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
 सिरोही - राजस्थान
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के वैश्विक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम के निमित्त शिक्षाविद् योगाचार्य गणपतसिंह देवडा ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में सूर्यनमस्कार व योगाभ्यास कराया।

कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने ग्लोबल सूर्य नमस्कार कार्यक्रम एक जनवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 तक 51 दिन के कालखंड में 21 दिन प्रतिदिन 13 सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया ।विश्व का कोई भी नागरिक अपने घर पर सुविधा अनुसार सूर्य नमस्कार कर इस कार्यक्रम में भाग ले सकता है।

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आयुष मंत्रालय ने लोगों से अपने घर पर ही सूर्य नमस्कार करके रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर वीडियो अपलोड करने का अवसर दिया है । यह करके कोई भी विश्व का नागरिक वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का सहभागी बन सकता है।

प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने सूर्य नमस्कार , योगाभ्यास को नियमित करने की अपील की।

इसी के निमित्त बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय के  राजेन्द्र कोठारी , अनिता चव्हाण , इन्द्रा खत्री , वर्षा त्रिवेदी , महेन्द्र कुमार प्रजापत ,भगवतसिंह देवडा ,देवीलाल ,गोपालसिंह राव , दिनेश कुमार सुथार , रीना कोटेसा , ममता कोठारी , रमेश कुमार मेघवाल, कीर्ति सोलंकी  तथा स्काउट के रोवर रेंजर विद्यार्थियों ने सूर्यनमस्कार व योगाभ्यास किया । योगाचार्य दिनेश जिन्दल ने ओन लाइन विडियो कोन्फरेन्स से मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन की पूरी पालना की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.