अब न पीड़ित हिन्दू न प्रताड़ित व्यापारी, पेशेवर माफिया कर रहे पलायन: सीएम योगी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अब न पीड़ित हिन्दू न प्रताड़ित व्यापारी, पेशेवर माफिया कर रहे पलायन: सीएम योगी

▶️यह नया यूपी है, अपने धाम भी बनाएगा, माफ़िया पर बुलडोजर भी चलाएगा: सीएम योगी

▶️ब्रज क्षेत्र से जन विश्वास यात्रा की योगी ने की शुरुआत, बोले, सपा ने कराया जवाहर बाग और कोसीकलां दंगा, हमारे पांच साल में एक भी दंगा नहीं




प्रथम मीडिया नेटवर्क
मथुरा उत्तर प्रदेश।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीते पौने पांच वर्षों में एक नए उत्तर प्रदेश का निर्माण हुआ है। यह नया यूपी एक ओर जहां अपने आस्था के मानबिन्दुओं का निर्माण कराएगा, वहीं अपराधी-माफियाओं पर बुलडोजर भी चलाएगा। उन्होंने कहा है कि 2017 के पहले हिन्दू पीड़ित था और व्यापारी प्रताड़ित। आज के यूपी में पेशेवर माफिया पलायन को मजबूर हो गए हैं।

रविवार को मथुरा में श्रीबांकेबिहारी जी के दर्शन-पूजन के बाद जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि सपा, बसपा और कांग्रेस को दंगाइयों को गले लगाना आतंकवादियों पर मुकदमे हटाना, विकास कार्यों में लूट-खसोट, गौ-तस्करों को प्रोत्साहन और आस्था के साथ खिलवाड़ करना पसंद है। ऐसे में जब आज मथुरा-वृंदावन को नगर निगम बनाया जा रहा, ब्रज तीर्थ विकास परिषद बन रहा, मुजफ्फरनगर के दंगाइयों पर कार्रवाई हो रही, 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की डबल डोज मिल रही तो इन संकुचित सोच वाली पार्टियों को कुछ नहीं सुहा रहा। उन्होंने कहा कि सपा शासन काल मे हुए जवाहर बाग और कोसीकलां दंगे की दुःखद घटना सभी को याद है।

वर्तमान राज्य सरकार के पौने पांच वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई-आभार देते हुए उन्होंने कहा कि इन पौने पांच सालों में पूरे प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। 

उत्साह और उमंग से भरे लाखों की संख्या में उमड़े लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम पुनरोद्धार, अयोध्या में जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण, विंध्यवासिनी धाम कॉरिडोर, मथुरा-वृंदावन को तीर्थ स्थल घोषित करने जैसे जन भावनाओं से जुड़े विषयों की चर्चा की और पूछा कि क्या सपा, बसपा अथवा कांग्रेस की सरकारों से ऐसा करने की उम्मीद की जा सकती थी..? इस पर लोगों ने उत्तर "नहीं" में दिया। सीएम ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार बनने से पहले इन पार्टियों में "टोपी" पहनने की होड़ लगती थी। अयोध्या, काशी और मथुरा तो इनके लिए अछूत थी, आज यही लोग हमारे इन पावन स्थलों के चक्कर काटते नहीं थक रहे। 

"गरीब का घर बनना हमारे लिए रामराज्य"

मुख्यमंत्री योगी ने कहा भाजपा ने जो कहा, वो किया। हमारे लिए गरीबों को मुफ्त मकान मिलना रामराज्य है, हर घर शौचालय की सुविधा रामराज्य है, हर गरीब को 05 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर मिलना रामराज्य है। यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज हो रहा है। उन्होंने जनसमुदाय से कहा कि प्रयागराज में स्वच्छता कर्मियों के पैर धोना और काशी में शिव की पूजा के बाद श्रमिकों पर पुष्पवर्षा  आजाद भारत की ऐतिहासिक घटना है। विपक्ष पर तंज करते हुए सीएम ने कहा आज तक दूसरे दलों के नेताओं के अपने माँ-बाप के पैर धुलते तो किसी ने देखा नहीं तो एक प्रधानमंत्री के ऐसा करने की कल्पना शायद ही किसी ने की हो। सच्चे अर्थों में यही स्वतंत्रता है। यही रामराज्य है। 

"एक झटके में कूड़े के ढेर में फेंक दिया अनुच्छेद 370"

सीएम योगी ने कहा कि मथुरा हमारे दिग्दर्शक पंडित दीनदयाल जी की जन्मभूमि है। जनसंघ के संस्थापक काल से ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने "एक देश में दो विधान-दो निशान-दो प्रधान" का विरोध किया था। दशकों की प्रतीक्षा के बाद जब मोदी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक झटके में अनुच्छेद 370 को कूड़े के ढेर में फेंक दिया और इस तरह डॉ. मुखर्जी का संकल्प पूरा हुआ।

हाल ही में आयकर की टीम द्वारा प्रदेश में कुछ बड़े घरानों पर की गई छापेमारी का संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आयकर की छापेमारी से सपा नेताओं को बड़ी चिंता हो रही है। इन्हीं के शासनकाल में कुछ लोगों ने अवैध ढंग से अकूत दौलत कमाई की।

मुख्यमंत्री योगी ने वृद्धवस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधान, रोज़गार सेवक, आशा कार्यकत्रियों आदि के मानदेय में हुई ऐतिहासिक बढ़ोतरी जिक्र करते हुए प्रदेश के विकास में सभी के योगदान की सराहना भी की।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को प्रदेश के छह स्थानों से जन विश्वास यात्रा शुरू की गई है। यह यात्रा बिजनौर, मथुरा, झांसी, अम्बेडकर नगर, बलिया और गाजीपुर से शुरू हुई। मथुरा धाम से शुरू हुई यात्रा का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

यात्रा शुभारंभ सभा में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय, संतोष गंगवार एवं एटा के सांसद राजवीर सिंह ‘राजू भैया‘ उपस्थित रहे। यात्रा मथुरा से अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत होते हुए बरेली में समाप्त होगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.