सोनौली में जल्द शुरू होगा "इंडो बूमरेंग एसोसिएशन" द्वारा बूमरेंग खेल के प्रति जागरुकता एवँ ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली/नौतनवा- महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय बूमरेंग खेल संगठन, द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र भारतीय बूमरेंग संगठन "इंडो बूमरेंग एसोसिएशन" द्वारा पुराने बूमरेंग खेल के प्रति जागरुकता एवँ ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की घोषणा हेतु एक प्रेस कॉन्फ्रेंस व कार्यक्रम का आयोजन 20 दिसंबर 2021 को सुबह 11:30 बजे बेथल चिल्ड्रेन स्कूल सोनौली मे सुनिश्चित हुआ है।
आपको बताते चले कि "बूमरेंग एक ऐसा खेल है जिसमें अगर सही तरीके से इसे फेंका जाये तो वह एक सीमित दूरी तय कर फेंकने वाले व्यक्ती के पास वापस आता है। जैसा कि आपने बचपन मे टीवी पर चलने वाले जंगल- बुक मोंगली कार्टून या फ़िल्मो मे देखा होगा। हज़ारों वर्ष से इसका उपयोग हथियार के रूप में किया जाता रहा है, पर अब इसका आधुनिकीकरण करके विभिन्न आकार एवँ डिज़ाइन मे फाइबर, काठ, पीवीसी इत्यादि द्वारा स्पोर्ट्स मानक के अनुसार निर्मित किया जाता है जो खेल प्रतिस्पर्धा का प्रतीक बन गया है।
कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बूमरेंग के खिलाडियों के लिए एक नया भविष्य उन्मुख मंच के उपलब्धि की जानकारी तथा जागरूकता फैलाना है। जिसके द्वारा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान, सोनौली न0प0 अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, दिल्ली से इंडो बूमरेंग एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष विवेक मोंट्रोस्, मध्यप्रदेश भोपाल से नैशनल तृतीय रैंक होल्डर बूमरेंग खिलाड़ी सुनील, वाराणसी से नैशनल बूमरेंग खिलाड़ी जय सिंह, प्रयागराज से श्रीमती शिवाली पीटर आदि प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहेंगे।
आप महानुभाव से आग्रह है कि जनहित मे आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस व कार्यक्रम मे पहुचने का कष्ट करें तथा इस से संबंधित तथ्यों को अपने पाठकों तक पहुंचाएं, शायद आपके और हमारे सम्मिलित प्रयास से आने वाले समय मे देश एक बार फिर पदक विजेता बन सकेl
Post a Comment