सरहदी बॉर्डर सोनौली में होटल पर सर्च ऑपरेशन नही, कौन आ रहा, कौन जा रहा, किसी को पता नही, शासन प्रसाशन मौन
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली के प्राइवेट होटल में कौन रुक रहा यह सुरक्षा एजेंसियों को पता नही, होटल कारोबारी रजिस्टर में कर रहे लीपा पोती, सुरक्षा सूत्र जानकारों का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में संचालित यह प्राइवेट होटल कही भारतीय अखंडता में सेंधमारी तो नही कर रहे, सूत्रों का यह भी कहना है कि, बॉर्डर पर संचालित इन होटलों में कौन रुकता है किसी को पता नही, जिससे बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर सवाल उतपन्न होना आम बात है।
बताते चले कि अतिसंवेदनशील बॉर्डर होने के बावजूद भी सोनौली में संचालित इन प्राइवेट होटलों पर एक बार भी सर्च ऑपरेशन नही किया गया, जिससे अनायास ही यह कयास लगाया जा रहा है कि, कही इन होटलों के तार नेपाल से तो नही जुड़ा है।
जानकारी देते चले कि सरहदी कस्बे सोनौली में आये दिन आईएसआईएस व अन्य संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी होती रहती है, ऐसे में इन होटल कारोबारियों पर सवाल उतपन्न होता है कि, इन होटल कारोबारी पर स्थानीय पुलिस प्रसाशन सर्च अभियान क्यो नही चलाती है।
टैम्पो स्टैंड के निकट प्राइवेट होटलों पर कौन रुकता है, कौन आता है, कौन जाता है, यह सबसे बड़ा सवाल है, सवाल यह भी उतपन्न होता है कि अगर इन होटलों को ग्राहक नही मिलते तो कैसे इनका खर्च वहन होता है।
यही नही इन होटलों का पंजीकरण हुआ है कि नही यह सबसे बड़ा सवाल है, जबकि सोनौली एक अतिसंवेदनशील बॉर्डर होने के बावजूद इन होटलों पर आज तक किसी प्रकार की कोई जांच ना किया जाना भी संदेह व्यक्त करता है।
Post a Comment