नगर पालिका नौतनवा में स्वच्छ भारत अभियान का उड़ाया जा रहा मखौल....जिम्मेदार मौन..?
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
महराजगंज जनपद का आर्थिक उपनगर व जिले का सबसे बड़ा बाजार आर्दश नगर पालिका नौतनवा में साफ सफाई को लेकर भारी लापरवाही सामने आई है, स्थानीय नागरिकों ने जल्द से जल्द साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताया है।
स्थानीय नागरिक व व्यवसायी किसन खेतान का कहना है कि, साफ सफाई ना होने से नालियों में जमजमाव हो गया है, जिससे बेहद तेज गंध आ रही है, लोगो का इस स्थान पर रहना हाल बेहाल गया है।
किसन खेतान ने कहा कि नगर पालिका नौतनवा के वार्ड नं.-18 जानकी नगर मेन रोड में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाने में स्थानीय नगर पालिका लगा हुआ है, किसन ने आगे कहा कि, नाला सफाई ना होने के कारण कई बीमारियों को यह निमंत्रण दे रही है, गंदगी काफी बढ़ गई है, जिससे आस पास के रहने वालो को काफी दिक्कत हो रही है, यहां ना तो कोई सफाई कर्मी आता है और ना ही किसी जिम्मेदार ने कभी संज्ञान लिया कि नगर में क्या हो रहा है।
साफ सफाई ना होने से नगर के लोगो मे खासी नाराजगी देखी जा रही है। अब देखने वाली बात यह है कि, नगर पालिका प्रशासन नौतनवा कब तक इन जाम व दूषित नालों की साफ सफाई पर ध्यान देता है।
Post a Comment