पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन पर मंगलवार को गोरखपुर की यातायात रूट बदली, जानिए कहां रुकेंगी बसे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन पर मंगलवार को गोरखपुर की यातायात रूट बदली, जानिए कहां रुकेंगी बसे




प्रथम 24 न्यूज़ टीम।
गोरखपुर डेक्स।

गोरक्षनाथ की पावन धरती पर पीएम के आगमन पर गोरखपुर शहर में प्रवेश को लेकर यातायात रूट को मंगलवार को पूरे दिन के लिए बदल दिया गया है, रोडवेज की बसें चंपा देवी पार्क में खड़ी होंगी। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोड़ किसी भी भारी वाहन को शहर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्राइवेट बस को शहर के एंट्री प्वाइंट पर बने अस्थायी स्टैंड पर ही रोक लिया जाएगा। सुबह आठ बजे से लेकर रात में आठ बजे तक शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। छोटे वाहन निर्धारित रूट से होकर गुजरेंगे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

जानिए कल की यात्रा से पहले के रूट:―


● लखनऊ की तरफ आने वाली बसें कालेसर पर खड़ी की जायेगी

● वाराणसी व मऊ की तरफ से आने वाली बसें बाघागाड़ा में खड़ी होंगी

● देवरिया व कुशीनगर से आने वाली बसें रामनगर-कड़जहां में खड़ी होंगी

● सिद्धार्थनगर व सोनौली से आने वाली बसें जंगल कौड़िया में खड़ी होंगी

● महराजगंज से आने वाली बसें गुलरिहा के पास खड़ी की जाएंगीं

छोटे वाहन

● नौसढ़ से आने वाले वाहन टीपीनगर, फलमंडी, रुस्तमपुर, पैडलेगंज होते हुये शहर में प्रवेश करेंगे

● कुशीनगर से आने वाले वाहन कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए शहर में प्रवेश करेगे

● देवरिया की तरफ से आने वाले वाहन देवरिया बाईपास, तारामंडल तिराहा, पैडलेगंज होकर आएंगे

● पिपराइच से आने वाहन असुरन, कालीमंदिर तिराहा होते हुए आएंगे

भारी वाहनों के लिए इस तरह होगा डायवर्जन

● कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। सभी वाहन कोनी तिराहा से रामनगर कड़जहां होते हुए गन्तव्य की ओर जाएंगे।

● देवरिया की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन रामनगर कड़जहां में फोरलेन होते हुए बाघागाड़ा जाएंगे।

● बाघागाड़ा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन बाघागाड़ा से फोरलेन पकड़कर रामनगर कड़जहां होते हुए गन्तव्य की ओर जाएंगे।

● कालेसर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन शहर में प्रवेश नही करेगे। ये वाहन फोरलेन बाघागाड़ा/जंगल कौड़िया होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।

● सोनौली/फरेन्दा की तरफ से आने वाले वाहन जंगल कौड़िया से डायवर्ट किये जायेगे, ये वाहन जंगल कौड़िया फोरलेन से कालेसर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।

● महराजगंज से आने वाले वाहन भटहट से डायवर्ट होकर पिपराइच, कुसम्ही बाजार, जगदीशपुर कोनी फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे। रोडवेज की बस भी इसी रास्ते आएंगी व जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.