छ: दिनों से गायब व्यक्ति की शव सोमवार को पोखरे में बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

छ: दिनों से गायब व्यक्ति की शव सोमवार को पोखरे में बरामद



पनियरा से केदारनाथ की रिपोर्ट


पनियरा थाना क्षेत्र के बैजुडेहरा में बीते छ: दिनों से गायब व्यक्ति की लाश सोमवार को पोखरे में बरामद हूंआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजुडेहरा निवासी प्रेम पुत्र असरदी उम्र 30 वर्ष बीते छः दिन पूर्व घर से सुबह शौच के लिए निकला था, लेकिन घर वापस नही आया।

अधिक समय बीत जाने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू किया, मगर कुछ पता नहीं चला। लोगो ने सोमवार को सुबह गांव के बाहर कारण माता मंदिर के बगल में पोखरे में उतराती लाश देखा। ग्रामीण ने इसकी सूचना परिजनों को दिया। सूचना पारकर मौके से पहुंचे परिजनों से शव देखकर बदहवास हो गए।

परिजनों ने बताया की मृत व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार था जिसका इलाज चल था। परिजनों ने ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के मौजूदगी में मृत व्यक्ति का दाह संस्कार किया। मृत्य युवक अपने पीछे एक तीन साल की बच्ची छोड़ गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.