500 रुपये में कार, 100 रुपये में मोटरसाइकिल का भंसार, शुल्क वसूला जा रहा दलालों के द्वारा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

500 रुपये में कार, 100 रुपये में मोटरसाइकिल का भंसार, शुल्क वसूला जा रहा दलालों के द्वारा

वीडियो यहां देखे


प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम की रिपोर्ट
सोनौली/बेलहिया नेपाल।

इंडो-नेपाल बॉर्डर सोनौली के बेलहिया (भैरहवा) भंसार पर नए वर्ष 2022 में पर्यटकों से व नेपाल घूमने जाने वाले से इन दिनों नेपाल कस्टम में दलालों ने डेरा जमा लिया है।

मिले खबर के मुताबिक नेपाल भंसार (कस्टम) पर इन दिनों दलालों ने डेरा जमा लिया है, इनके प्रभावशाली नेटवर्क के आगे सभी नतमस्तक दिखाई दे रहे है, यह दलाल भारतीय कार का भंसार शुल्क के बाद 500 रुपये वसूल रहे है, वही बाइक के लिए भंसार शुल्क में 100 रुपये से अधिक का शुल्क वसूली जारी है।

जबकि भारतीय क्षेत्र में आने जाने के लिए किसी नेपाली बाइक का ना कोई एंट्री होता है ना ही कोई लेखा जोखा विभाग के पास होता है, इस बात को लेकर सरहदी क्षेत्रो में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.