भाजपा ने पिछड़ों को सत्ता में भागीदारी दी, मुख्यधारा से जोड़ा
मुजुरी से सुरज चौहान की रिपोर्ट
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंगलम पैलेस करमहिया में सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंगलम पैलेस के प्रांगण में आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार पशुधन मत्स्य पालन विभाग मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि पिछड़ा वर्ग भाजपा के साथ है। भाजपा सरकार में बिजली युवा महिला को रोजगार में रसोई गैस, किसानों को किसान निधि भाजपा सरकार ने किया।कोरोना काल में रोडवेज बस नहीं चला, रेलगाड़ी नहीं चला, लेकिन कोरोना काल में किसी का वेतन नहीं रूका सबको सरकार ने दिया।
केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार ने सभी को प्रति यूनिट दस किलो राशन के साथ दाल नमक तेल दिया जा रहा है। भगवान राम की बनी तो निषाद समाज के भगवान निषादराज का भी मन्दिर श्रृंगवेरपुर में बन रहीं हैं। केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास किया है।
भाजपा ने पिछड़ों को सत्ता भरपूर भागीदारी दी है।
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार पिछड़ों को मजबूत करने के संकल्प के साथ विकास काम किया है और कर रही है।डबल इंजन की सरकार की सरकार जितनी भी योजनाएं चल रही है उसमें कोई भेदभाव नहीं करती भाजपा सरकार सड़कों लाभ मिला है। मुजुरी, पनियरा मण्डल में 52 नई सड़कों का निर्माण कराया गया। और पनियरा परतावल दो नगर पंचायत एक साथ बनाया गया, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास ने कहा ने कि केंद्र और प्रदेश सरकार मोर्चा को मजबूत करने के लिए पिछड़ा वर्ग में भागीदार बनाकर मजबूत किया है। मोदी और योगी ने पिछड़ा वर्ग को मुख्य धारा में लाने का काम किया है। मोदी सरकार ने 27 प्रतिशत पिछड़ी जाति के आरक्षण का लाभ पूर्ण रूप से पिछड़ी जातियों को दिलाने का काम किया है।
इस मौके पर पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला रामाज्ञा निषाद,निर्भय सिंह, चिरंजीव चौरसिया, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश जायसवाल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमित्रा भारती,राजेश उर्फ बबलू यादव, मंडल अध्यक्ष पनियरा रूपेश शर्मा, शेषनाथ उर्फ गुड्डू सिंह, नरसिंह ओमप्रकाश वर्मा, महावीर प्रजापति,राणा अमरजीत सिंह सोनू सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेतागण सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment