भारत नेपाल सीमा पर नेपाल से भ्रमण कर लौटते 10 कोरोना संक्रमित मिले, क्षेत्र में हड़कंप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारत नेपाल सीमा पर नेपाल से भ्रमण कर लौटते 10 कोरोना संक्रमित मिले, क्षेत्र में हड़कंप



प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम की रिपोर्ट
सोनौली-महराजगंज।

विश्व मे कोरोना के नए सिंथम ओमीक्रोन को लेकर बरती जा रही सतर्कता के बीच मंगलवार को सोनौली सीमा पर एक साथ दस भारतीय पर्यटक एंटीजन जांच में संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि, नेपाल प्रवेश करते समय नेपाल स्वास्थ्य विभाग की जांच के दौरान सभी सामान्य मिले थे। जबकि भारत वापसी में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव आये है।

मिले खबर के मुताबिक संक्रमित 68 पर्यटकों का यह जत्था सोमवार को दो बसों से सोनौली सीमा से ही नेपाल के लुम्बिनी क्षेत्र गए थे। इनमें 65 पर्यटक त्रिपुरा के और तीन चालक झारखंड के बताए जा रहे हैं।


मौके पर पहुंचे एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार सभी को गोपाला कोविड अस्पताल लाए। सभी की सैंपल आरटी पीसीआर जांच के लिए लिया गया। देर रात या सुबह तक सभी रिपोर्ट आने की बात बताई जा रही है, वही एहतियातन के तौर पर प्रशासन सामान्य मिले लोगों को भी सात दिनों तक गोपाला कोविड हास्पिटल में क्वारंटीन रखेगा। दुबारा जांच में सामान्य मिलने पर ही जाने की अनुमति मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.