उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्य घोषित, यूपी सरकार का फैसला
प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम की रिपोर्ट
लखनऊ उत्तर प्रदेश।
देश के अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप व कोविड-19 के नए सिंथम ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुवे उत्तर प्रदेश शासन ने बड़ा निर्णय लेते हुवे पूरे प्रदेश को कोविड-19 से प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम, 2020 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 17 सन 2020) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुवे राज्यपाल ने यह घोषित करते हुवे पूरे प्रदेश को कोविड-19 से प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है, इस सम्बंध में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने पत्र जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य महकमा द्वारा यह भी आदेश जारी हुआ है कि यह उद्घोषणा दिनांक 31 मार्च 2022 तक या किसी अग्रतर आदेश तक बना रहेगा।
Post a Comment