सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में मचा कोहराम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में मचा कोहराम



आजमगढ़ मण्डल ब्यूरो राजीव शर्मा


मऊ :- मोहम्मदाबाद - मुबारकपुर  मुख्य मार्ग पर स्थित मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दरियाबाद पुल के समीप सोमवार की रात्रि में भीषण सड़क हादसे में बाइक से जा रहे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।


मिली जानकारी के मुताबिक मऊ जनपद के घोसी थाना के करीमुद्दीनपुर से 19 वर्षीय मोहम्मद कलीम अपने बुआ के घर आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना के नवादा में शादी में शामिल होने सोमवार को आये थे, इस दौरान उसके साथ उसके दोस्त करीमुद्दीनपुर निवासी 19 वर्षीय आसिफ और घोसी थाना के मदापुर निवासी 20 वर्षीय फैज तीनों एक ही बाइक से रात में करीब 11 बजे नेवादा से अपने घर घोसी के लिए निकले।


उनकी मोटरसाइकिल मुबारकपुर थाना के दरियाबाद पुल के पास अनियंत्रित हो गई और ताड़ के पेड़ से टकरा गयी, तीनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे गिर गए। रात का समय होने के चलते लोगों को देर से पता चला। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह डिटेल निकालकर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही मुबारकपुर से लेकर घोसी में कोहराम मच गया।


परिजनों  खुशी का माहौल में तब्दील हो गया।इस सम्बंध में मुस्ताक ने थाने में तहरीर दी है। मुबारकपुर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.