उप्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिलाध्यक्ष ने नवागत डीएम को स्मृतिचिन्ह व बुके देकर किया सम्मानित
महाराजगंज ब्यूरो हेड:
जिले के नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा से व्यापार मंडल के युवा जिला कमेटी ने औपचारिक मुलाकात की और व्यापारियों के हित के बारे में चर्चा किया जिसमें जिलाधिकारी ने व्यापारियों की हितों की बात करते हुए पूरी तरह से व्यापारियों को सहयोग करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के लिए बता दे आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी अपने पदाधिकारियो के साथ जिले का दौरा किया। दौरे के दौरान सभी अधिकारियों का व्यापार मंडल प्रतिनिधि टीम ने मिष्ठान खिला कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया
उक्त दौरान नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा से बैठक कर व्यपारियो के प्रति हो रहे शोषण से अवगत कराया वही उन्हें भगवान गणेश की प्रतिमा व बुके देकर स्वागत व सम्मानित किया गया, जिले का कार्यभार संभालने पर बधाई दिया गया।
ज्ञात हो संगठन द्वारा महाराजगंज सदर के तेजतर्रार पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान को सम्मान पत्र व बुके देकर सम्मानित किया गया और उनके अच्छे कार्यों को नवाजा गया वही जिले के दौरे के दौरान श्यामदेउरवा थाना अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को बुके देकर सम्मानित किया गया, इसी क्रम में कोविड के समय में व्यापार मण्ड़ल के आवाहन पर सैकड़ों बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के श्रीवास्तव और डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आई0ए अंसारी ने वैक्सीन की व्यवस्था कराई उन्हीं के सहयोग से जिले के सम्पूर्ण व्यापारियों को वैक्सीन लगवाना संभव हो पाया, शिष्ठाचार मुलाकात में सीएमओ ने युवा जिलाध्यक्ष की कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सब आपके प्रयासों का नतीजा है स्वास्थ्य विभाग की टीम हमेशा से जनता के लिए तत्तपर रहेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला अध्यक्ष से अपील की है कि अगर प्रथम डोज़ व द्वितीय डोज़ से कोई वंचित रह गया है तो उसे लगवाने में वैक्सीन हमारे पास पर्याप्त मात्रा मैं उपलब्ध है,
उक्त मौके पर व्यापार मंडल की टीम ने सीएमओ एवं डिप्टी सीएमओ को बुके देकर सम्मानित किया गया और सभी अधिकारियों को दीपावली का हार्दिक शुभकामनाएं व्यापार मंडल के तरफ से दी गई जिसमें मुख्य रुप से युवा जिला संरक्षक डॉ राजीव शर्मा युवा जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव युवा जिला उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किशन खेतान युवा जिला संगठन मंत्री अनिल जायसवाल, फूलचन्द्र अग्रवाल, सुधीर अग्रहरी, विवेक गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment