भातकोल ग्रामसभा में पतिराज राम की हालत जानने पहुँचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भातकोल ग्रामसभा में पतिराज राम की हालत जानने पहुँचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल



आजमगढ़ मण्डल ब्यूरो राजीव शर्मा


मऊ :- जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी ग्रामसभा भातकोल निवासी पति राज राम (पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी) जिनकी कई वर्षों से तवियत  खराब चल रही हैं , वही उनका हालात जानने मंगलवार को नरेश उत्तम पटेल  जी  पतिराज राम जी के आवास पर पहुँचे । और उनके हालातों को जाना तथा उनको पार्टी द्वारा उनके इलाज हेतु कुछ आर्थिक सहायता देने की बात कही तथा वही मीडिया से बात करते हुये बोले कि पतिराज राम जी समाजवादी पार्टी के लिये बहुत ही संघर्ष किया हैं, ये अपना पूरा समय समाजवादी पार्टी में संघर्ष करते हुये बिता दिये। जिसको देखते हुये इनके खराब तबियत की सूचना मिली तो आज हम इनके घर पर इनकी हालात देखने आये हैं। वही आगामी विधानसभा चुनाव की बात हुई तो मीडिया से बोले कि 2022 में सपा की सरकार बन रही है इस सरकार में मंगाई से पूरी जनता परेशान हैं , जिसको देखते हुये सपा की 2022 में सरकार बन रही है और मा० अखिलेश यादव जी पुनः मुख्यमंत्री बनेंगे । इस मौके पर राजेन्द्र कुमार( विधायक व पूर्व राज्यमंत्री) सुधाकर सिंह (पूर्व विधायक), बैजनाथ पासवान (पूर्व विधायक), रामजतन राजभर , सुजीत सिंह , अशोक कुमार गौतम, रामु यादव , हरिनाथ प्रसाद, महेन्द्र पासवान, ननकू राजभर , प्रेमचन्द यादव , अमान अहमद , रामप्रकाश यादव समेत सैकड़ो सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.