आजादी महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
आजमगढ़ मंडल ब्यूरो राजीव शर्मा
मऊ :- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बुद्धि सागर मिश्रा प्रभारी जिला जज व अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आजादी महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर प्राथमिक विद्यालय रकौली में शनिवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायाधीश कुँवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने कार्यक्रम में शिरकत करने से पूर्व प्राथमिक विद्यालय रकौली का विजिट किया।
उन्होंने विजिट के दौरान कहा कि प्राथमिक विद्यालय रकौली आजकल के आधुनिक अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से कम नहीं है बल्कि एक कदम आगे ही है। यहां बच्चे प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अन्य प्राथमिक विद्यालयों को यहां एक्स्पोज़र विजिट कर के यहां से सीखने की आवश्यकता है।
विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों, गरीब और कमजोर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव तत्पर है। श्री सिंह ने कहा कि हमारे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग विधिक रुप से जागरूक हो जाएं, कि वह अपने अधिकारों के लिए खुद एक कदम आगे आएं, जैसे ही आप एक कदम आगे आएंगे प्राधिकरण आपका हाथ थाम लेगा।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह देखा जाता है कि लोग न्याय के लिए कचहरी जाते हैं लेकिन आज न्याय खुद चलकर हमारे पास आया है इसका लाभ हम सबको लेना चाहिए।
विधि गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यानंद पांडेय ने लोगों को गिरफ्तारी के संबंध में जो भी कानून बना है उसकी जानकारी दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता हरिद्वार राय ने लोगों को विधि से परिचित कराते हुए उनके अधिकारों को बताया, और निर्धन और असहायों की फ्री वकालत करने की बात कहा। अपने स्वागत संबोधन में प्रधानाचार्य सतीश सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है जिससे लोगों को अपने अधिकारों का ज्ञान होगा।
कार्यक्रम का संचालन व अतिथियों का आभार प्रकट एडवोकेट विकास सिंह निकुम्भ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धीरज त्रिपाठी, विद्यालय के शिक्षक गण विनय सिंह, सत्यरंजन सिंह, ग्राम प्रधान सुनीता यादव, उमेश यादव व बड़ी संख्या में महिलाओं सहित, सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। साथ ही आशा बहु, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, स्वैच्छिक संगठन, विभिन्न प्रशासनिक सहयोग, डायल 112 पीआरवी बैन, पैनल अधिवक्ता, व अन्य अधिवक्ता गण प्रतिदिन पैनइंडिया अवार्नेस प्रोग्राम के अंतर्गत डोर टू डोर जाकर लाखों लाख लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
Post a Comment