धान बिक्री के लिए कोटेदारों को दिया गया प्रशिक्षण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

धान बिक्री के लिए कोटेदारों को दिया गया प्रशिक्षण



आजमगढ़ मंडल ब्यूरो: राजीव शर्मा


मऊ :- जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना स्थानीय तहसील सभागार मे धान की बिक्री के लिए गांव के कोटेदारो का प्रशिक्षण दिया गया कि किस तरह गांव के किसानो के धान बेचने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करना होगा।


पुर्ति निरीक्षक आनन्द कुमार यादव व मार्केटिंग इस्पेक्टर इसरार अहमद ने आये हुए कोटेदारो को प्रशिक्षण दिया कि आप लोग अपने गांव के किसानो का धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे जिसकी विधि बताया, और कहा कि आप लोगो के गांव मे कोई भी किसान धान बेचने के लिए बिचैलियो के यहां नही जाना चाहिये, आप लोग स्वंय किसानो से सम्पर्क कर उनको धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करावे और धान क्रय केन्द्र पर ले जाकर उनके धान को बेचवाये।


यदि कोई कठिनाई हो तो हम लोगो को बताये। किसान को किसी भी हालत मे धान बेचने के लिए इधर उधर नही जाना चाहिये। आप लोग हर तरह से उनकी मदत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.