नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के पिता जी का इलाज के दौरान हुई इंतकाल, परिवार में मातम
प्रथम 24 न्यूज़ टीम।
सोनौली/लखनऊ डेक्स।
नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के पिता जी का पिछले कई दिनों से चल रहे इलाज के दौरान आज तड़के लखनऊ हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसे ली।
जानकारी देते चले कि आदर्श नगर पंचायत सोनौली का सबका चहेता चेहरा बन चुके चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा पिछले 15 दिनों से अपने पिता जी के इलाज को लेकर लखनऊ के एक हॉस्पिटल में थे, जहा आज तड़के ही दीपक बाबा के पिता जी का हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ही स्वर्गलोक को चले गए है।
जैसे ही यह खबर नगर पंचायत सोनौली में पहुची सनसनी फैल गई, परिजनों में मातम का माहौल है, वही सहयोगियों व समर्थकों में गम में डूब गए हैं।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर तक पृथक शरीर के साथ सोनौली नगर में पहुच जाएगा।
दुखद समाचार भगवान उनकी आत्मा को शांति दे अपने चरणों में स्थान दे
जवाब देंहटाएं